रावत का सलूंबर में तूफानी प्रचार,”विपक्षी गठबंधन ने इस चुनाव को धर्म की लड़ाई बना दिया है”- मन्नालाल रावत
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मन्नालाल रावत ने बुधवार को सलूंबर क्षेत्र के मेवल मंडल के सराड़ी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “विपक्षी गठबंधन ने इस चुनाव को धर्म की लड़ाई बना दिया है” आदिवासी हिन्दू नहीं है से आगे चलकर बाप पार्टी के लोग मस्जिद में जाकर भ्रम फैला रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार चर्च में जाकर बाइबल का पठन कर रहे हैं इस भ्रमजाल में हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है।”
उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के नेता आदिवासी समाज को भ्रमित कर रहे हैं वे कहतें हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं है इस तरह की बात कर वे आदिवासियों को उनकी सनातन संस्कृति से विमुख करने के प्रयास कर रहे हैं यह बहुत बड़ी साजिश के तहत हो रहा है यह पार्टियां युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के लिए उन्हें अपराध की ओर धकेल रही है
राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने गामड़ापाल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सलूंबर क्षेत्र में पानी की व्यापक समस्या का समाधान करने के लिए अरब सागर में जाने वाले बरसात के पानी को रोक कर गांव-गांव तक पहुंचाने की योजना बनाई जाएगी अतिरिक्त बरसाती पानी को ढेबर झील से जोड़ने की योजना बनाई जाएगी सभा को संबोधित करते हुए सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा ने कहा कि पिछले कुछ समय में इस इलाके में कुछ नई राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हुई है जो आदिवासी संस्कृति पर हमला कर उन्हें नष्ट करने का प्रयास बनकर रही है इन पार्टियों व उनके नेताओं से सावधान रहें सभा को जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, विधानसभा प्रभारी करणसिंह शक्तावत, सह प्रभारी शंकर पटेल, मंडल अध्यक्ष यशवंत त्रिवेदी, पंचायत समिति सलूंबर प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष सोहनलाल चौधरी, मंडल संयोजक नाथू पटेल, समाजसेवी शंकर पटेल, गींगला के पूर्व सरपंच मोहनजी, जिला परिषद सदस्य रोडीलाल मीणा, सलूम्बर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल सेवक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश गांधी, नगर मंडल अध्यक्ष नंद लाल सुथार सहित अन्य वक़्ताओं ने भी संबोधित किया