दैनिक समाचार
योगाचार्य चंद्र प्रकाश पोरवाल ने करवाया प्रेक्षा ध्यान का अभ्यास
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर जैन विश्व भारती यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित 15 दिवसीय योग कक्षा की समन्वयक प्रणीता तलेसरा ने बताया कि आज की योग कक्षा में योगाचार्य चंद्र प्रकाश पोरवाल ने प्रेक्षा ध्यान व योगिगं जॉगिंग ,सूक्ष्म क्रिया और खड़े रहने वाले विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया जैसे ताड़ासन, नटराजआसन , त्रिकोणासन,वृक्षासन और योग कक्षा के अंत में ध्यान का अभ्यास कराया योग कक्षा में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ,गुजरात , राजस्थान राज्य के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे