दैनिक समाचार
पानी की समस्या के समाधान के लिए कुए की खुदाई का कार्य किया प्रारंभ
राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू चिड़ावा) चौधरी कॉलोनी चिङावा मे पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए राजस्थान शिक्षण संस्थान के मालिक श्रीराम थालौर ने अपनी ओर से वार्ड नंबर 10 के लिए वीनू हॉस्पिटल के पास कुए निर्माण के लिए 18 अप्रैल 2024 को प्रातः 09:15 पर टोई लगवाकर मशीन से कुए की खूदवाई का कार्य आरंभ किया इस नेक कार्य के शुभारंभ पर श्रीराम थालौर उनके पुत्र संजय पूर्व सरपंच धर्मपाल पायल पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया डाक्टर प्रशांत पचार पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गुलझारी लाल जानू पूर्व सरपंच नरेन्द्र लमोरिया अनील श्योराण महेंद्र सिंह भैङा जूगती राम बूगालिया गणमान्य लोग मौजूद रहे मिठाई बांटकर धूप-दीप कर कूवे का शुभारंभ किया गया