Uncategorized
26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान की अपील घर घर जाकर की
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ अरविन्द गौतम सीसवाली क्षेत्र में शूक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा पिछले चुनावों में कम मतदान का प्रतिशत रहने से जिला निर्वाचन अधिकारी बांरा द्वारा कलस्टर प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार सनाढ्य अधिक्षण अभियंता पी डब्लू डी विभाग, राजेंद्र प्रसाद मीणा सहायक अभियंता पंचायत समिति मांगरोल, देवेन्द्र सुजाड़िया, ग्राम विकास अधिकारी, महावीर मीणा ग्राम विकास अधिकारी, ओमप्रकाश नागर, ग्राम विकास अधिकारी, अशोक चौधरी कनिष्ठ लिपिक, आदि ने ग्राम श्रीनाल में मतदाताओं से घर घर जाकर सम्पर्क कर आगामी लोकसभा चुनावों में 26 अप्रेल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई तथा मतदान करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले जाकर मतदान करें। अपने घर के सारे काम छोड़ कर लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी भूमिका निभाएं । कलस्टर प्रभारी ने अपनी टीम के गांवों में रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। गांव में युवा मतदाताओं, बुजुर्ग महिला पुरुषों मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में 26 अप्रेल को निर्भय होकर सब वोट करें। किसी भी लालच प्रभोलन में नहीं आएं। निष्पक्ष निडर होकर मतदान करें। रैली में अपना फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है,, 26 अप्रैल वोट करें, निर्भय होकर सब वोट करें,,सारे कार्य छोड़कर सबसे पहले वोट कर,सब लोगों का कहना है, वोट सभी को देना है,, आदि नारों से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम श्रीनाल में बूथ लेवल अधिकारी सत्यनारायण वैष्णव, नरेगा मेट हरिओम नागर, महावीर मीणा,संजय मीणा,इसी तरह ग्राम धूमरखेड़ी में भी बूथ लेवल अधिकारी सतीश चन्द्र तिवारी,वार्ड पंच महावीर मीणा,समाज सेवक महावीर मीणा, नंदलाल मीणा, रामस्वरूप मीणा, आदि ने भी कलस्टर प्रभारी टीम के साथ उपस्थित थे।