preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न , समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सजग रहे-जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले के समस्त विभागों के जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिला स्तरीय अधिकारियों से बिजली, पानी आदि की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त एवं समन्वित प्रयासों के साथ कार्य करने के निर्देश दिए एवं उन्होने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने के कार्यो में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम एवं हीट वेव की चेतावनी को देखते बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ गंभीरता पूर्वक प्रयास कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कार्य करे बैठक में उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के समाधान में होने वाली देरी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर प्रकरण के दर्ज होने के साथ ही समाधान की कार्यवाही प्रारम्भ की जाए तथा समय पर प्रकरण का निस्तारण किया जाए
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में बिजली एवं पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सजग रहने तथा समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने बैठक में अपने क्षेत्र में पेयजल की कमी वाले स्थानों को चिन्हित कर सम्बन्धित विभाग से समन्वित एवं संयुक्त प्रयासों के माध्यम से पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग अधीन आंगनवाडी केन्द्रों में भी बिजली कनेक्शन नहीं होने पर जिला कलक्टर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से बिजली कनेक्शन हेतु तत्काल आवेदन करने एवं बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश दिए बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अस्पतालों में पेयजल एवं अन्य कार्यो के लिए पानी के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा जिला कलक्टर ने बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समाधान में विलम्ब पर कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण एवं समाधान में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समाधान में विलम्ब से आमजन को राहत नहीं मिल पाती है अतः आम जन से जुडे प्रकरणों के निस्तारण में किसी तरह का विलम्ब नहीं किया जाए तथा ऑनलाईन प्रकरणों के समाधान करते हुए निर्धारित समय में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए

*ई फाईलिग पर रहे अपडेट*

बैठक में जिला कलक्टर राज कार्यो के समय पर सम्पन्न करने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा चलाए गए ई फाईलिंग प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए विभागवार इसकी प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियो से ई फाईलिंग के माध्यम से ही कार्यो को सम्पन्न करने तथा निर्धारित समय अवधि में ई फाईलिग की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा होने से आम जन को राहत मिल सकेगी बैठक में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सिकल सेल एनिमिया अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सिकल सेल एनिमिया जांच को पूर्ण करने के निर्देश दिए

*यह रहे उपस्थित*

बैठक में एसीईओ दयाचंद यादव, गणपत लाल खटीक आयुक्त नगर परिषद, जीवन लाल मीणा उप निदेशक डीओआईटी, पियूष कुमार जैन डीईओ, सुरेंद्र सिंह गुलिया परिवहन अधिकारी, गोस मोहमद एडी कृषि, हेमन्त खटीक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, डॉ जेपी बुनकर सीएमएचओ,दिलीप सिंह, दीपक कुल्हार, सावरिया मीणा, वेद प्रकाश, विवेक कछार, एम एल मेघवाल, संकेत मोदी, के अलावा जिले के सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे


Share