preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

राज्य स्तरीय गर्ग गुरु समाज की बैठक आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर में गर्ग गुरु समाज की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यवस्था विनोद रुआँव और दिनेश नयागांव ने की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड गर्ग मुख्य अतिथि खुशाल गर्ग प्रोफेसर सुखाडिया युनिवर्सिटी उदयपुर अति विशिष्ट अतिथि गंगाराम विशिष्ट अतिथि नारायण कोहाला मोती लाल आनन्द लाल रहै सर्व प्रथम मेवल छप्पन के मार्गदर्शक फणीन्द्र गर्ग ने अतिथियों का अपने उदबोधन से स्वागत एवं कार्यक्रम की जानकारी दी खुशाल गर्ग ने कार्यक्रम के स्वरुप एवं रुपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित चोकले में प्रत्येक चोकले की तरफ से अपना अपना उदबोधन दिया कार्यक्रम को भव्य एवं व्यवस्थित करने के लिए मनोहर देवगाव देवीलाल वीरपुरा गजेंद्र रठोडा ने भी अपने अपने विचार वयक्त किये अध्यक्ष उदबोधन में रणछोड गर्ग ने दोनों जिलो की आत्मीयता पूर्ण व्यवहार से प्रगाढ़ता से निकटता लाने का एक अच्छा अवसर हमें मिला है इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम मे अच्छी संख्या में समाजजनो की सादर उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन रमेश गर्ग जांबुडा ने किया गर्ग समाज अध्यक्ष ने बताया की 22 मई को प्रदेश स्तरीय बैठक एवं 23 को केबिनट मंत्री जोगेश्वर गर्ग की सादर उपस्थिति के साथ परसादी कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा


Share