ह्यूमन राइट्स सेल ,राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा प्रशिक्षु सम्मान समारोह आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच , ह्यूमन राइट्स सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि मेनारिया धींग ने बताया की वडोदरा से पारुल यूनिवर्सिटी की स्नातक विधि महाविद्यालय से आयी छात्राओं को विधिक और सामाजिक विषय सरोकारी पर प्रशिक्षण दिया गया गीतांजलि राणा, सौम्या मोड व वेदांशी शर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किया और आगे उन्नति के लिए प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम संयोजिका कनिका मल्होत्रा के साथ मंच की नंदिनी बख्शी, मूमल मेनारिया,शोभारानी चौधरी व किरण सेन रही पूर्व प्रशिक्षु अधिवक्ता शिवानी भाटी ने अपने पूर्व अनुभव सभी के साथ साँझा किए राष्ट्रीय प्रभारी भावेश भट्ट ने सभी छात्राओ को शुभकामए प्रेषित की अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा ने उदयपुर टीम की सराहना की और बताया की इस विशेष प्रशिक्षण से इन छात्राओ को भविष्य में बहुत लाभ होगा कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यालय गुलाब बाग़ स्तिथ होटल पैलेस व्यू में किया गया
यह जानकारी मीडिया प्रभारी निकिता जांगिड़ ने दी