दैनिक समाचार
दिव्य ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम किया रोशन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र दिव्य त्रिवेदी ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं बोर्ड में 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया दिव्य के पिता किशोर त्रिवेदी ने बताया की दिव्य प्रारंभ से ही मेहनती रहा है और उसके द्वारा किया निरंतर अध्ययन का परिणाम है दिव्य ने बिना कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की दिव्य की इस उपलब्धि पर पिताजी किशोर त्रिवेदी तथा माता ममता त्रिवेदी को अपने बेटे पर गर्व है दिव्य ने कहा की युवाओं को मोबाइल पर ध्यान केंद्रित न कर अध्ययन पर केंद्रित करना चाहिए साथ ही अनवरत अध्ययन आवश्यक है और अपने विद्यालय के अध्यापकों का आभार जताया