preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

दिव्य ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम किया रोशन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र दिव्य त्रिवेदी ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं बोर्ड में 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया दिव्य के पिता किशोर त्रिवेदी ने बताया की दिव्य प्रारंभ से ही मेहनती रहा है और उसके द्वारा किया निरंतर अध्ययन का परिणाम है दिव्य ने बिना कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की दिव्य की इस उपलब्धि पर पिताजी किशोर त्रिवेदी तथा माता ममता त्रिवेदी को अपने बेटे पर गर्व है दिव्य ने कहा की युवाओं को मोबाइल पर ध्यान केंद्रित न कर अध्ययन पर केंद्रित करना चाहिए साथ ही अनवरत अध्ययन आवश्यक है और अपने विद्यालय के अध्यापकों का आभार जताया


Share