नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर एक साल से फरार ईनामी आरोपी को किया गिरफतार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकड़ी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर रामचंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी एवं हर्षित शर्मा व्रताधिकारी व्रत केकड़ी के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार के पेण्डिग पर प्रकरणो का अतिशीघ्र निस्तारण एवं अपराधियों की धरपकड़ के अन्तग्रत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकड़ी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना हाजा के प्प्रकरण संख्या 175/ 2023 धारा 363, 366ए 344 323 376 भादस व 5 एल/ 6 पॉक्सो एक्ट मे दस हजार रुपये के एक साल से इनामी फरार अपराधी रामबाबू धोभी उर्फ साँवरा को गिरफतार किया गयाघटना का विवरण देना 14/05/2023 को प्राथीया ने एक लिखित तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की की प्राथीया की नाबालिग पुत्री जो दिनांक 13/05/2023 को सुबह लगभग 4 बजे घर से शौच करने के लिए गयी थी लगभग 1-2 घंटे बाद जब प्राथीया ने अपनी नाबालिग पुत्री को घर पर ढूँढा तो वह प्राथीया ने अपने स्तर पर गाँव में सभी जगह अपनी पुत्री को तलाश किया व अपने संबंधित रिश्तेदारों के भी फ़ोन से पुछताछ कर ढूंढा लेकिन प्राथीया कि नाबालिग पुत्री नहीं मिली प्राथीया ने जब नाबालिग पुत्री का फोन देखा तो उस नंबर पर फ़ोन करने पर वह नम्बर बंद आया आरोपीगणों द्वारा प्राथीया की नाबालिग पुत्री को बदनियती से बदला फुसला कर शादी का झाँसा देकर घर से अपहरण कर ले गए पर प्राथीया की पुत्री ने काले रंग का पजामा व गुलाबी रंग टी-शर्ट पहन रखा था व कद लगभग 5 फ़ीट व रंग गेहुआ था समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कर निवेदन है कि प्राथीया की नाबालिग पुत्री को जल्द से जल्द बरामद कर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गयाघटना की गंभीरता प्रकरण का आरोपी रामबाबू धोबी उर्फ सावरा प्रकरण दर्ज होते ही गिरफ़्तारी केभय से अपने मसकन से फ़रार चल रहा था एवं आरोपी रामबाबू धोबी उर्फ सावरा की गिरफ़्तारी हेतु थाना हाजा स्तर पर लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी को दस्तायाब करने में देरी हो रही थी जिसके कारण ग्रामीण लोगों और आमजन में पुलिस की छवि पर संदेह उत्पन्न हो रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक मोहदय केकड़ी द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी रामबाबु धोबी उर्फ सांवरा की गिरफ़्तारी हेतु दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया पुलिस थाना टोडारायसिंह द्वारा स्पेशल टीम गठन किया गया जिस पर आसूचना एवं मुखबीर की इत्तलानुसार आरोपी रामबाबू उर्फ साँवरा का उसकी बहन की शादी में आने की सूचना मिलने पर टीम द्वारा साधा वस्त्रों में निगरानी रखी गई उसी दौरान आरोपी के अन्य मकान में छुपे होने की पुख़्ता जानकारी मिलने पर आरोपी द्वारा फरार होने से पूर्व उसको दस्तयाब करने की सफलता हासिल की आरोपी रामबाबू उर्फ सांवरा को नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर बंधक बनाने दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ़्तार कर गहनता से अनुसंधान जारी हैराजेंद्र सिंह पु. नि.सत्यनारायण सउनि (विशेष योगदान) शुभकरण कानि.(विशेष योगदान)रामगणेश कानि.धर्मराज कानि.रामू कानि. कालूराम कानि.मनराज कानि. पुलिस थाना टोडारायसिंह जिला केकड़ी भीम सिंह कानि.प्रणाली शाखा स्पा जिला केकड़ी रामराज कानि.स्पेशल वी साइबर टीम जिला केकड़ी गजराज कानि. साइबर टीम जिला केकड़ी शिवजी कानि.साइबर टीम जिला केकड़ी