आचार्य श्री विद्यासागर महाराज द्वारा रचित मूकमाटी का अर्थज्ञान शिविर का भव्यता के साथ शुभारभ हुआ
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे सकल दिगम्बर जैन समाज रामगंजमंडी के तत्वावधान 9 दिवसीय आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की उत्कृष्ठ त्याग तपस्या को समर्पित उपकार महोत्सव के रूप मे श्रमण संस्कृति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय सम्यज्ञज्ञान शिविर एवं मूकमाटी अर्थज्ञान शिविर का भव्यता के साथ शुभारभ हुआ इस क्रम मे शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा दो मुख्य पांडुकशिला पर की गयी जिसका सौभाग्य सुरेश कुमार सिद्धार्थ बाबरिया चेतन कुमार पुलिन बागडिया भगवानस्वरुप पदमकुमार मयंक अयांश बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ पूजन उपरान्त शिविर का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर गौरव प्रशांत आचार्य ने शिविर का महत्व बताया एवम उन्होने कहा की इस शिविर 300 से अधिक शिविरार्थी भाग ले रहे है जो अपने आप मे कीर्तिमान है इस पुनीत बेला मे रजत दीप स्थापना रजत ध्वज स्थापना एवम रजत मंगल कलश की स्थापना की गई जो मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से संपन्न हुई
इन्हे मिला सौभाग्य
इस पुनीत बेला मे ध्वज स्थापना का सौभाग्य अशोक कुमार संजय अजय सावला परिवार दीप स्थापना का सौभाग्य सुरेश कुमार सिद्धार्थ बाबरिया परिवार एवम शिविर मंगल कलश स्थापना का सौभाग्य सुरेन्द्र कुमार शुभम जैन सागर वालो को प्राप्त हुआ सभी का स्वागत संरक्षक अजित सेठी शांतिनाथ जैन मंदिर अध्यक्ष दिलीप विनायका उपाध्यक्ष चेतन बागडिया महावीर मंदिर महामंत्री पदम सुरलाया आदि के द्वारा किया गया इसके बाद अल्पआहार का भी आयोजन किया जिसका सौभाग्य श्रीमान अजित कुमार सेठी परिवार को प्राप्त हुआ इस शिविर के द्वारा हर वर्ग धर्म का ज्ञान प्राप्त करेगा साथ ही साथ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज द्वारा रचित कृति “मूकमाटी” जो एक जीवंत कृति है उसका अध्ययन करवाया जाएगा और बच्चो के रात्री मे संस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे एवम विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित होगी