preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

राजस्थान में भाजपा को लोक सभा में कम सीट मिलती है तो क्या होगा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का फ्यूचर? कुछ मंत्रियों की भी हो सकती है छुट्टी*

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी कोटा रामगंजमंडी राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो गए है हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस-भाजपा के बीच मुकाबला टक्कर का है सियासी जानकारों का कहना है चुनाव परिणाम का असर प्रदेश कई बड़े राजनेताओं के भविष्य पर पड़ेंगे वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का अनुमान है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे राजस्थान प्रदेश के लिए अहम मायने रखते है भाजपा को कम सीट मिलती है तो मंत्रियों पर भी असर पड़ेगा प्रभारी जिला मंत्रियों के यहां से पार्टी हारती है तो मंत्रिमंडल से छुट्टी होना लगभग तय है ऐसे में प्रदेश में लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा उलटफेर हो सकता है प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने सीएम भजनलाल को खुलकर चुनाव प्रचार करने का मौका दिया है ऐसे में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहता है तो मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है जानकारों का कहना है कि सीएम भजनलाल के सामने सबसे बड़ी चुनौती हैट्रिक लगाने की है जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे गुट के नेता फिलहाल चुप्पी साधे हुए है सही समय का इंतजार है

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव परिणाम से ही मंत्रियों का संगठन के लिहाज से रिपोर्ट कार्ड तय होगा दरअसल मंत्रियों को सभी 25 लोकसभा सीटों पर अलग-अलग प्रभाव की जिम्मेदारी दी गई थी ऐसे में चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान मंत्रियों ने अपने प्रभार वाली लोकसभा सीट पर जमकर पसीना बहाया मंत्री इस बात को बखूबी समझते हैं कि लोकसभा चुनाव का परिणाम का प्रभाव आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल के फेरबदल में देखा जा सकता हैं माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर मंत्रि अगला की परफॉर्मेंस पर प्रमोशन और डिमोशन तय होगा अजमेर लोकसभा सीट पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कोटा लोकसभा क्षेत्र पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र पर सुमित गोदार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र पर गजेंद्र सिंह खींवसर चूरू लोकसभा सीट पर मंत्री अविनाश गहलोत सीकर लोकसभा सीट पर मंत्री गौतम दक जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जयपुर शहर लोकसभा सीट पर मंत्री जोगाराम पटेल अलवर लोकसभा सीट पर मंत्री सुरेश रावत भरतपुर लोकसभा सीट पर मंत्री संजय शर्मा करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म दौसा लोकसभा सीट पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर मंत्री मदन दिलावर नागौर लोकसभा सीट पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पाली लोकसभा सीट पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग जोधपुर लोकसभा सीट पर मंत्री विजय सिंह चौधरी और बाड़मेर लोकसभा सीट पर मंत्री जोराराम कुमावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है


Share