preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

हिंद सेवा मानव कल्याण ट्रस्ट की वार्षिक बैठक आयोजित किया भामाशाहों का सम्मान

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर हिंद सेवा मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा बैठक एवं भामाशाह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष दिव्य कुमार ने यह जानकारी दी ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ ओ. पी महात्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के पार्षद देवेंद्र साहू ने की विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट के संरक्षक अशोक मारू एवं मुख्य संरक्षक डॉ. ओ.पी महात्मा थे सभी विशिष्ट अतिथियों ने प्रारंभ में श्री गणपति जी और मां लक्ष्मी जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी विशिष्ट अतिथियों का ट्रस्ट के अध्यक्ष दिव्य कुमार ने मेवाड़ी पगड़ी पहनकर, सोल उड़ा कर व उपरना उड़ा कर स्वागत किया कार्यक्रम में दिव्य कुमार ने ट्रस्ट की एक वर्षीय गतिविधियों का इलेक्ट्रॉनिक पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन स्क्रीन पर किया तथा ट्रस्ट के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं अग्रिम दो योजनाएं 10 लाख वृक्षारोपण 10 वर्षों में तथा बाल मित्र योजना की जानकारी दी सभी अतिथियों ने ट्रस्ट के क्रियाकलापों की प्रशंसा की ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ. ओ.पी महात्मा ने ट्रस्ट की अन्य गतिविधियों में सेवा कार्य की सराहना करते हुए दिव्य कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा इन्होंने अल्पकाल में ट्रस्ट के क्रियाकलापों को बहुत अग्रसर किया ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान हेतु कुंवर विजय सिंह कच्छावा , प्रेम श्रीमाली , एडवोकेट भारत कुमावत, राजा भंडारी, पंडित पन्नालाल मेनारिया, सुनील कालरा, नर्मदा भाटी एवं एलिस को मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरने से अभिनंदन किया धन्यवाद ज्ञापन प्रेम श्रीमाली ने प्रस्तुत किया


Share