preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

सरकारी स्कूलों के परिणामों ने निजी स्कूलों को पीछे छोड़ा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों ने निजी स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए सोमवार को जारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कला वर्ग में 98.31 फीसदी रिजल्ट दिया वहीं वाणिज्य वर्ग में तो पूरे 100 फीसदी बच्चे पास रहे जबकि विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 96.87 रहा प्रधानाचार्य विनोद मीणा ने बताया कि छात्रा रिया पुत्री राजेश कुमार ने कृषि वि विज्ञान में 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए रामबाबू पुत्र राजाराम 93.80 द्वितीय स्थान बुलबुल पुत्री अशोक कुमार 93.40 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही जबकि कला वर्ग में पराग शर्मा पुत्र धर्मेंद्र विनोद अहीर पुत्र रामलाल ने 91.40 फीसदी के साथ प्रथम स्थान ध्रुव मीणा देवीशंकर मीणा 90 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे तृतीय स्थान पर अक्षत राठौर पुत्र गणेश 86.80 रहे। वाणिज्य संकाय में 100 फीसदी परिणाम रहा, धीरज सेन पुत्र राजेन्द्र सेन 88 फीसदी प्रथम स्थान पर  इंद्रजीत खत्री पुत्र प्रकाश खत्री 85.60 फीसदी के साथ द्वितीय रोनक लक्ष्यकार पुत्र प्रकाश लक्ष्यकार 84.80 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में 96.87 फीसदी परिणाम रहा। प्रथम स्थान पर अजेंद्र पुत्र बुध्राजसिंह 94 फीसदी रेहान खान पुत्र अब्दुल सलिम खान 92.20  मोहित राठौर राठौर पुत्र हरिओम राठौर 91.40 के साथ तृतीय स्थान पर रहे


Share