preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

राजस्थान कोटा सहित 13 जिलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा पिछले साल से बेहतर रहा परिणाम

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट आने के साथ ही करीब आठ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। साइंस का 97.3 प्रतिशत, कॉमर्स का 98.95 प्रतिशत व आर्ट्स का 96.88 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। ये पिछले साल से ज्यादा रहा है वहीं मारुति नगर रामगंजमंडी निवासी मोहित जोशी पुत्र कमलेश जोशी ने साइंस मैथ्स में 75.20% अंक प्राप्त किये है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंभकोट के कस्बे खान कुंभकोट से गरीब परिवार की दो बहनों ने कक्षा 12वी कला वर्ग में संजया कोली 91% व सोनिया कोली 84.20% के साथ स्कूल टॉप किया और पूरे कोटा जिले में कोली समाज का नाम ऊंचा किया परिवार व समाज के द्वारा दी जा रही दोनो बहनों को बधाई पारिवारिक स्तिथि कमजोर होने के बावजूद दोनों बहनों ने रात दिन मेहनत कर अपने परिवार व अपने गांव का नाम पूरे कोटा जिले में रोशन किया राउमावि पीपाखेड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपाखेड़ी में 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम गत 9 वर्षों से शत प्रतिशत रहता आ रहा जो इस वर्ष भी यथावत रहा इस वर्ष परीक्षा में कक्षा 12 वीं कला वर्ग में 11 विद्यार्थी बैठे थे, इसमें से 6 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी 4 द्वितीय और 1 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है जिसमें निकिता वैष्णव ने 83.40% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया अनुराधा मीणा ने 75.40% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया एवं महेश कुमार ने 64.20% के साथ तृतीय स्थान हासिल किया


Share