preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना मालपुरा गेट थानाधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में वाहन चोरी के खिलाफ बडी कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना शतिर वाहन चोर गिरफतार जिसके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाईकिल बरामद मोटरसाईकिल चोरी करने की एक मास्टर चाबी बरामद जयपुर पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सागर आई.पी.एस ने बताया की परिवादी शंकर लाल शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा निवासी गांव तह सागांनेर जयपुर ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे मकान का कार्य चल रहा है तो इण्डिया गेट चोराहा पर बेलदार लेने आया था मे मेरी गाडी खडी करके बेलदार को लेने पास मे सब्जी मण्डी के पास चौखटी पर चला गया था थोडी देर बाद मे मेरी गाडी आकर देखा तो नही मिली कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया उक्त पर थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर जयपुर शहर मे हो रही वाहन चोरी की वारदात को गम्भीरता से देखते हुए आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व एवं विनोद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त सागांनेर के निकट सुपरविजन ने हिम्मत सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व के नेतृत्व में थाना स्पेशल टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा लगातार सी.सी.टी.वी. फूटेज व आसुचना एकत्रित कर उक्त वाहन चोर कि पहचान रोहित सिंह के रूप में की गई उक्त टीम द्वारा वाहन चोर का पीछा कर रोहित सिंह को गिरफतार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाकिले बरामद की गई उक्त मुल्जिम द्वारा थाना हाजा की करीब 1/1.5 माह पूर्व एक मोटरसाईकिल चुराई गई है जिसे भी मुल्जिम के कब्जे से बरामद कर लिया गया है अन्य मोटरसाईकिले जयपूर शहर से चुराना बताया है मुल्जिम से पुछताछ जारी है अन्य कई वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है उक्त आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही में दशरथ हैड कानि. विजय भान कानि. कर्ण कानि. की अहम भूमिका रही


Share