मुहाना पुलिस थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरे के नेतृत्व में चोरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना पुलिस उपायुक्त दक्षिण आयुक्तालय जयपुर दिगत आनन्द आईपीएस ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में नकबजनी की वारदातों के खुलासा व बरामदगी करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था सिलसिलेवार चोरी नकबजनी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्व त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरविजन एवं संजय शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में मदन लाल कड़वासरा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में थाना मुहाना के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया आरोपी दिनेश लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसको लगातर पीछा करते हुये गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से नकबजनी के माल बरामद किया गया आरोपी से पुछताछ जारी है घटना विवरणः- परिवादीया मुकेश कुमार ने दर्ज करवाया कि दिनांक मै परिवार सहित करीब 8.30 बजे सत्संग में बीलवा गये था जहां से प्रोग्राम खत्म होने के बाद करीब 1.00 बजे वापस घर आये तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था मैने सामान संभाला तो घर में रखे 15000 रु. नगद 2 चांदी की चैन । चांदी का सिक्का 1 चांदी की पाईजेब 1 vivo कंपनी का मोबाईल गायब मिला कोई अज्ञात चोर हमारे जाने के बाद पिछे से घर के ताले तोडकर अन्दर घुसकर चोरी करके ले गया आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं वारदात मुहाना क्षेत्र में चोरी नकबजनी की घटनायें लगातार हो रही थी जिसमें अज्ञात चोर दुकानों / मकानों के ताले तोडकर नकदी व अन्य सामान चुरा रहे थे। इस पर थाना मुहाना क्षेत्र में सादा वस्त्रों में निगरानी रखी गयी तथा मुखबिरों से संपर्क किया गया 50 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये गठित टीम द्वारा दिन रात अथक प्रयास कर प्राप्त सूचना को संकलित कर तकनीक रूप से विकसित कर नकबजन को डिटेन किया आरोपी दिनेश दिन में सुनसान मकान में रैकी करता हुआ था मोका देखकर मकान के तोले तोडकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देता था आरोपी से नकबजनी किये जेवरात बरामद किया गया आरोपी से अन्य नकबजनी की वारदातों एवं शेष माल मशरूका के संबंध में पूछताछ जारी है अन्य वारदातों खुलने की संभावना है विशेष भूमिकाः-
आरोपी को गिरफ्तार करवाने व माल मशरूका बरामद करवाने में दयाराम कानि व रामेश्वर कानि का महत्वपूर्ण योगदान रहा