preloader-logo
Close
July 10, 2025
दैनिक समाचार

सड़क दुर्घटना में मृतक के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर गत दिनों टीडी जावर माइंस मार्ग पर रामनाथ गांव के समीप आगे चल रहीं बाइक को पीछे से तेज गति से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी इससे आगे चल रही बाइक का चालक नारायणलाल भगोरा घायल हो गया जिसे राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी मृतक नारायणलाल सराड़ा ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे नारायणलाल भगोरा के निधन पर उनके घर शोक व्यक्त करने लोकसभा उदयपुर कांग्रेस प्रत्याक्षी ताराचंद मीणा पहुंचे उन्होंने कांग्रेस के महासचिव रहे स्व. नारायणलाल मीणा के निवास पर देहांत के उपरांत उनके परिवार को ढांढस बंधाया इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव हरीश सोनी नेवातलाई सरपंच किशनलाल मीणा मजदूर संघ उपाध्यक्ष गोपाल सरपोटा दिनेश मेघवाल सराड़ा सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे


Share