दैनिक समाचार
सड़क दुर्घटना में मृतक के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर गत दिनों टीडी जावर माइंस मार्ग पर रामनाथ गांव के समीप आगे चल रहीं बाइक को पीछे से तेज गति से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी इससे आगे चल रही बाइक का चालक नारायणलाल भगोरा घायल हो गया जिसे राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी मृतक नारायणलाल सराड़ा ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे नारायणलाल भगोरा के निधन पर उनके घर शोक व्यक्त करने लोकसभा उदयपुर कांग्रेस प्रत्याक्षी ताराचंद मीणा पहुंचे उन्होंने कांग्रेस के महासचिव रहे स्व. नारायणलाल मीणा के निवास पर देहांत के उपरांत उनके परिवार को ढांढस बंधाया इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव हरीश सोनी नेवातलाई सरपंच किशनलाल मीणा मजदूर संघ उपाध्यक्ष गोपाल सरपोटा दिनेश मेघवाल सराड़ा सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे