preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

तीन दिवसीय भव्य नानी बाई का मायरा आज सम्पन्न

Share

राजस्थान धड़कन दिनैश औदिच्य उदयपुर में तीन दिवसीय भव्य नानी बाई का मायरा कथा आज सम्पूर्ण हुई सर्व ब्राह्मण एकता परिषद राजस्थान एवं श्री राडा जी बावजी भक्त मण्डली गायत्री नगर सेक्टर नंबर 5 उदयपुर द्वारा 1008 श्री राधिका शरण जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में कथा वाचक तारा दीदी पालीवाल ने अपने मुख से नानी बाई कि कथा का वाचन किया तीन दिन से आयोजित कथा में सर्व समाज के भक्तों ने भाग लिया कथा को अपने संगीत के साथ हरी मेनारीया ने भजनों के साथ कथा का वाचन किया गया ओर पुरी कथा का लाइव प्रसारण लैकसिटि चेनल उदयपुर से मनोज पुष्करणा ने कथा का प्रसारण किया


Share