preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

पानी की किल्लत से पुलिस थाना सदर प्रशासन है परेशान

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज देवेन्द्र सिंह सांगानेर भीषण गर्मी के इस मौसम में सांगानेर सदर थाना परिसर में पानी की किल्लत है थाने की बोरिंग खराब हो चुकी है पानी के टैंकर परिषर में नहीं आ रहे हैं इस स्थिति ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ उनके परिवारों को भी गहरी चिंता में डाल दिया है बोरिंग खराब होने के कारण पानी के निजी टैंकर से पानी मंगवाना पड़ता है पुलिसकर्मी और उनके परिवार इस समस्या से बेहद परेशान हैं पानी की किल्लत के कारण बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं जल विभाग को समस्या से अवगत करवाया है और पानी के टैंकर परिषर मे की अपिल की गई है इसके बावजूद जल विभाग प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है सांगानेर सदर थाना के पुलिसकर्मी और उनके परिवार जल विभाग प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें इस भीषण गर्मी में जल आपूर्ति समस्या से राहत मिल सके


Share