preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

सवाई मानसिंह अस्पताल के संविदा कर्मीयों में है रोष व्याप्त 

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधान अनुसार राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन का गठन किए जाने हेतु प्रशासनिक सुधार विभाग के सम संख्यक पत्र 29.4.2024 एवं सम संख्यक पत्र15 5.2024 द्वारा सवाई मानसिंह चिकित्सालय जेके लोन अस्पताल एवं कांवटिया अस्पताल जयपुर में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्मिक लेने के बजाय राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कारपोरेशन के माध्यम से विभिन्न राजकीय विभागों में कुशल/अकुशल कार्मिक उपलब्ध करवाने हेतु प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे कार्मिकों की सूचना एक्सेल शीट के निर्धारित प्रारूप में महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालयों के चिकित्सा अधीक्षकों से 3 दिवस के भीतर मांगी गई थी परंतु लंबा समय बीत जाने के बावजूद उक्त कार्मिकों की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रशासनिक सुधार विभाग को नहीं भिजवाए जाने के कारण चिकित्सा विभाग निविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक सवाई मानसिंह चिकित्सालय एवं प्रधानाचार्य सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय को सौंपा संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक जहीर अहमद ने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिकों की सूचनाओं को मंगवाने से संबंधित दो पत्र प्रशासनिक सुधार विभाग शासन उप सचिव द्वारा भेजे जाने के बावजूद सवाई मानसिंह चिकित्सालय एवं जेके लोन अस्पताल प्रशासन द्वारा इतना समय बीत जाने के बावजूद सूचनाऐं एक्सेल शीट में नहीं भिजवाई गई है इससे पहले भी कई बार अस्पताल प्रशासन को गुहार लगाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पाई है एवं कार्मिकों की सूचनाओं को भिजवाने के संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है इससे कारपोरेशन के गठन का कार्य अटका हुआ है एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है संविदा कर्मी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कटारे ने बताया कि 16 मई 2024 को भी संघर्ष समिति द्वारा अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव वित्त विभाग राजस्थान सरकार को भी सूचनाऐं भिजवाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जा चुका है अगर जल्द से जल्द प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा मांगी गई सूचनाओं को अस्पताल प्रशासन द्वारा नहीं भिजवाया जाता है तो आचार संहिता के पूरा होने के तुरंत बाद मजबूरन हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा


Share