preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पेयजल आपूर्ति हेतु हो पुख्ता इंतजाम, लापरवाही बरतने वाले पर होगी सख्त कार्यवाही – जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे समुचित व्यवस्था और सुचारू पानी सप्लाई करने को लेकर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर पेयजल आपूर्ति करवाने के लिये जलदाय विभाग के अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे तथा स्वीकृत पेयजल योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करे गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में आयोजित पेयजल आपूर्ति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय सलूंबर में पेयजल आपूर्ति के लिये अधिकारी आगे आकर कार्य करे
जिला कलक्टर ने अधीशाषी अभियन्ता सलूंबर को निर्देश दिये कि समय पर पेयजल आसपूर्ति के लिये पुख्ता व्यवस्था करे तथा लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्रवाही करे उन्होंने कहा कि दूरदराज की ढाणी, जहां पानी की विकट समस्या है वहां पर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए बैठक में उन्होंने समस्त अधीशाषी अधिकारियों, कनिष्ठ अभियन्ताओं से पेयजल आपूर्ति का फीडबैक लिया गया, साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशीलता, पारदर्शिता के साथ पेयजल की समस्याओं का समाधान उपलब्ध संसाधनों के साथ किया जाये जिला कलेक्टर ने पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता को पानी सप्लाई को लेकर समुचित व्यवस्था करने और मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी जिला कलक्टर ने कहा कि जिले आमजन को समय पर पेयजल उपलब्ध करवाने, पेयजल संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये रजिस्ट्रर संधारित करे उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्वीकृत पेयजल योजनाओं को गति प्रदान करे तथा तैयार योजनाओं पर विद्युत कनेक्शन करवाकर लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करावे इस आवसर पर जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियन्ता के विवेक चन्द्र कछार, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, समस्त विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे


Share