कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के ऑफिस में हुई चोरी का मुहाना पुलिस थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरे ने किया खुलासा संपूर्ण माल बरामद
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर पुलिस उपायुक्त दक्षिण आयुक्तालय जयपुर दिंगत आनन्द आईपीएस ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में नकबजनी की वारदातों के खुलासा व बरामदगी करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था सिलसिलेवार चोरी नकबजनी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरविजन एवं संजय शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में मदन लाल कड़वासरा पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में थाना मुहाना के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया विधि से सघर्षरत बालकों को लगातर पीछा करते हुये डिटेन किया गया जिसके कब्जे से नकबजनी के माल बरामद किया गया बालकों से पुछताछ जारी है घटना 18.05.24 को परिवादी बनवारी लाल पुत्र प्रहलाद कीर ने दर्ज करवाया की 17/05/2024 को रात्री को करीब 12 बजे से 2 बजे के बीच में कोई अज्ञात व्यक्ति पुष्पेन्द्र भारद्वाज के ओफिस में जो कि प्लाट न. 8 स्कीपर्स वैली न्यू सांगानेर रोङ रिको कांटे के पास स्थित है वहां से कोई 2 अज्ञात व्यक्ति ऑफिस में घुसकर 42 इंच की एलईडी टी.वी. व अन्य छोटा मोटा सामान चोरी कर ले गये उक्त अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में दिखाई दे रहा है आदि रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं वारदात मुहाना क्षेत्र में चोरी नकबजनी की घटनायें लगातार हो रही थी जिसमें अज्ञात चोर दुकानों मकानों के ताले तोडकर नकदी व अन्य सामान चुरा रहे थे इस पर थाना मुहाना क्षेत्र में सादा वस्त्रों में निगरानी रखी गयी तथा मुखबिरों से संपर्क किया गया 100 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। गठित टीम द्वारा दिन रात अथक प्रयास कर प्राप्त सूचना को संकलित कर तकनीक रूप से विकसित कर नकबजन विधि से सघर्षरत बालकों को डिटेन किया। आरोपी बालक दिन में सुनसान मकान में रैकी करते थे मौका देखकर मकान के तोले तोडकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे विधि से सघर्षरत बालकों से नकबजनी किये माल मशरूका बरामद किया गया बालकों से अन्य नकबजनी की वारदातों एवं शेष माल मशरूका के संबंध में पूछताछ जारी है अन्य वारदातों खुलने की संभावना है बालक आदतन अपराधी है जो कुछ समय पहले ही बाल सुधार ग्रह से रिहा हुये थे निरूद्ध आरोपी-दो विधि से सघर्षरत बालक बरामदगीः- छ मोबाईल एक एलईडी एक ताले तोडने वाली ऐलन्की विशेष भूमिकाः-आरोपी को गिरफ्तार करवाने व माल मशरूका बरामद करवाने में दयाराम कानि व रामेश्वर कानि का महत्वपूर्ण योगदान रहा