preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

कोटा चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी अब पहुंचे हवालात

Share

*कोटा की सड़कों पर बाइक पर रोमांस का वीडियो आया था सामने*

राजस्थान न्यूज़ रवि जोशी कोटा जिले में बाइक पर रोमांस करने वाले प्रेमी जोड़े का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है दोनों की चलती बाइक पर सड़क पर अश्लीलता फैलाने का वीडियो सामने आया था कोटा पुलिस ने इस कृत्य को गंभीर मानते हुए मामले में जांच शुरू की नांता थाने के थानेदार नवल किशोर ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि वह बूंदी रोड पर है। इसके बाद बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंच गया कि बाइक का पता लगाने मेन बाजार निवासी मोहम्मद वसीम चला रहा था उसके साथ महिला साथी सवार थी पुलिस ने वसीम और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया है पुलिस ने बताया कि वसीम कथून कहने वाला है। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार स्वर्गीय रिजवाना कृष्णा नगर दिल्ली के रहने वाली है, दोनों का इन में रहने की बात भी सामने आई है मृत पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है


Share