दैनिक समाचार
मृत्युभोज न करके मंदिर में दान किए 51000 रुपए की राशी
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली मालपुरा उपखंड के लावा ग्राम की 78 वर्षीय धन्त्री देवी जांगिड का स्वर्गवास 21 मई 2024 को हो गया था। श्रीमती धन्नी देवी जांगिड का ससुराल पराणा है। विगत लगभग 50 वर्षों से वे अपने पीहर लावा में ही रहती थी उनके भाई सत्यनारायण, सीताराम जांगिड़ किंजा ने उनका मृत्युभोज न करके 51000 रुपए की राशी जांगिड़ स्व.पन्नीदेवी समाज लावा के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में दान दिए है। मालपुरा युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण जांगिड लावा ने बताया कि धनी देवी जांगिड के परिवार जनों ने यह दान करके जांगिड़ समाज में मृत्युभोज बंद करने की एक नई मिशाल कायम की है।इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष अवधेश जांगिड़, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर जांगिड़ सहित सभी समाज बंधु मौजूद रहे।