preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

कार और मोपेड की टकर मै बुजुर्ग की हुई मौत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी के निकट ग्राम नायकी मै कार और मोपेड के बीच में हुई टक्कर जिसमें मोपेड सवार रामनारायण मीणा उम्र 62 साल निवासी नायकी की मौके पर हुई मौत कार चालक मौके से हुआ फरार ग्रामीणों में फूटा आक्रोश गुसाई ग्रामीण ने रोड पर लगाया जाम केकड़ी पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय केकड़ी मोर्चरी में रखवाया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को करेंगे सपुर्द ग्रामीणों की मांग रही 4.5 स्पीड ब्रेकर यहां पर बनाया जाए तभी जाम हटाएंगे पुलिस प्रशासन ने समझाइस के बाद स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए तैयार हुई है तब जाकर जाम खुला पहले भी यहां पर घटना हो चुकी है पहले ब्रेकर बनाए गए थे उनको भी हटा दिया था सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई गर्मी में यात्री हुए परेशान


Share