preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

भीषण गर्मी के बाद मौसम ने ली करवट तेज आंधी बारिश से हुई भारी तबाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी गत दिनों से भीषण गर्मी से जहा तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला गया वही रविवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी चली और बारिश हुई इसके बाद गर्मी से तो निजात मिला लेकिन तेज आंधी से भारी नुकसान हुआ सराडी गांव के मठ पर स्तिथ भैरव जी के मंदिर पर टीन शेड से बना शामियाना उड़ गया और टीन शेड उड़कर मुख्य गांव बस्ती में आकर गिरे कई घरों के टीन शेड उड़ गए वही गांव के कई स्थान पर विद्युत पोल भी टूट गए और विद्युत केबल टूट कर रोड पर गिरी मुख्य बस स्टैंड पर निम के पेड़ टूट कर गिरने से महिला बाल बाल बची खबर लिखने तक किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई


Share