preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रतापनगर इकाई सांगानेर जयपुर द्वारा पक्षियों की सेवा के लिए 101 परिंडे वितरण किए 

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर 26/5/2024 को नीम वाले पार्क सेक्टर 5 प्रताप नगर में श्री ब्रह्मा शर्मा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रताप नगर इकाई सांगानेर के तत्वावधान में पक्षियों की सेवा के लिए 101परिंडा वितरण एवं बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के मार्ग दर्शक जगदीश पटेल अध्यक्ष एवं विष्णु कुमार शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री एवं इकाई महामंत्री थे तथा प्रेरक एम के शर्मा शंकर लाल बागडा विष्णु दत्त शर्मा वरीष्ठ उपाध्यक्ष शंकर शर्मा उपाध्यक्ष एन डी शर्मा मंत्री के.एल.शर्मा विजय मिश्रा रेखा शर्मा राधा शर्मा एवं सुरेंद्र प्रकाश संगठन मंत्री राधा शर्मा युवा प्रकोष्ठ की महिला मंत्री सुधाकर शर्मा एवं समाज के अनेक बंधुओं ने परिंडा वितरण एवं दाना पानी की ब्यवस्था में भाग लिया अन्य स्थानों पर भी पक्षियों के लिए ब्यवस्था करने का संकल्प लिया तथा इकाई द्वारा आगंतुकों को शर्बत वितरण किया गया तत्पश्चात विष्णु कुमार शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री एवं इकाई महामंत्री ने सभी आगंतुकों को आभार प्रकट कर एवं धन्यवाद दिया


Share