अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज कीर समाज भीलवाड़ा, शाहपुरा और केकड़ी के तत्वाधान मे आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोग्यता का समापन हरिवंशीय कीर समाज धर्मशाला धनोप माताजी शक्तिपीठ मे वीरांगना मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्रीमान गया प्रसाद दायमा मुख्य अतिथि एवं मध्य प्रदेश कीर समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष व राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के संयोजक श्रीमान कोमल सिंह बानिया साहब एवं ग्राम पंचायत हिंगोनिया के सरपंच घीसा लाल कीर पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र कीर नपावली चित्तौड़गढ़, त्रिवेणी चोखला के भोजाराम कीर बागुदार कीर समाज सीहोर जिला अध्यक्ष भगवत सिंह जी कीर भाजपा नेता सुरेंद्र कीर मध्य प्रदेश, बद्री लाल कीर आर्जियां कीर समाज प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कीर, कीर समाज के प्रथम आईपीएस के पिताश्री प्रहलाद जी कीर अलांबु, नारायण लाल सरस डेयरी भीलवाड़ा, मध्य प्रदेश कीर समाज के युवा नेता केवल कीर बंटी कीर समाजसेवी चंद्रसेन कीर भाजपा विस्तारक एवं युवा नेता धर्माराम कीर बर बिलाड़ा हरिवंशीय कीर समाज कीर प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र कीर मोही, हरिवंश कीर समाज भीलवाड़ा अध्यक्ष देबी लाल कीर शाहपुरा जिलाध्यक्ष दुर्गा लाल कीर,, कीर सेवा समिति धानेश्वर के अध्यक्ष कालूराम कीर, हरिवंश कीर समाज धर्मशाला समिति धनोप माता के सदस्य लादू कीर, प्रहलाद कीर, सुखदेव कीर, महावीर कीर, कैलाश कीर, बद्री लाल कीर और सम्पूर्ण भारतवर्ष से पधारे हरिवंश कीर समाज के महानुभावों की मौजूदगी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश भोपाल की टीम विजेता एवं कीर समाज भीलवाड़ा राजस्थान की टीम उपविजेता कबड्डी प्रतियोगिता में नैनपुरिया राजसमंद की विजेता, एवं कीर समाज नई अरवड़ शाहपुरा उपविजेता व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिकड़िया क्लब कादेड़ा विजेता एवं रॉयल क्लब भीलवाड़ा उपविजेता, तथा 1600 मीटर दौड़ (बालक )प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रेम रतन कीर बड़लियास द्वितीय स्थान प्रदीप कीर चित्तोड़गढ़ तृतीय स्थान आर्यन कीर सांगानेर भीलवाड़ा और 800 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम स्थान राजश्री कीर राज्यास द्वितीय स्थान कोमल कीर अरवड़ तृतीय स्थान मंशा कीर फूलिया कलां रही इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरांगना मां पूरी भाई की कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा खेल के माध्यम से युवा अपने जीवन मैं आगे बढ़ सकते हैं एवं समाज के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है शिक्षा से ही समाज में आमूलचूल परिवर्तन आते है समाज युवा साथियों को शिक्षा एवं खेल क्षेत्र मे को अवसर प्रदान करें शोभाराम कीर फूलिया कलां ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मे क्रिकेट मे 41 टीमें कब्बडी मे 28 टीमें वॉलीबाल मे 24 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया क्रिकेट वॉलीबाल कब्बडी मैच में विजेता टीमों को ट्रॉफी और 11000 उपविजेता को 5100 रूपये दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान बालक और बालिका को क्रमशः 3100, 2100,1100 रुपये और समृति चिन्ह प्रदान किए गए प्रतियोगिता के निर्णायक अशोक कीर कादेड़ा, दिनेश कीर राजस्थान पुलिस, नारू लाल कीर चित्तौड़गढ़, शांतिलाल कीर कैलाश चंद्र कीर, निंबहेड़ा, शंकर लाल खटीक, कैलाश चंद्र जाट, गौरव दाधीच, रामस्वरूप कवास, शंकर लाल रैदास, धर्मचंद कीर कादेड़ा, मनीष खांडल, मनीष खटीक, तरुण टॉक, शैतान गुर्जर,, महेंद्र जाट, मुकेश कीर केरोट, राहुल कीर अरवड, हरिशंकर कीर बीगोद, बाबूलाल कीर खटवाड़ा थे। इस दौरान लक्ष्मण कीर धर्मराज कीर रामगोपाल कीर धनराज कीर शंकर लाल कीर कन्हैया लाल कीर कमलेश कीर रामलाल कीर पप्पू लाल कीर दिलखुश कीर लीलाराम कीर, कालूराम कीर, शोभाराम कीर, केदार कीर फुलिया कला, रामप्रसाद कीर धनोप, सांवरिया कीर आदि समाज के खेल प्रेमी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रामलाल कीर गुड़ा एवं लक्ष्मण की कीर मांडल ने किया