पुलिस ने पकड़ा रिहायशी मकान में छिपाकर रखा नशे का सामान, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सरवाड़ निकटवर्ती सराना थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने रिहायशी मकान में छिपाकर रखी नशे की बड़ी खेप बरामद की है वहीं पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है मुखबिर से मिली सूचना पर सराना थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम सराना से चान्दमा होते हुए जोतायां के राजकीय जिला चिकित्सालय के बाहर पहुंची जहां जिला स्पेशल टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा मय डीएसटी टीम के मौजूद मिले डीएसटी टीम ने सराना थाना प्रभारी को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोतायां निवासी गोपी खटीक पुत्र लादू खटीक के रिहायशी घर की तत्काल तलाशी ली जाए तो वहां भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा मिल सकता है पांच कट्टों में मिला 99.500 किलो डोडा चूरा इत्तला विश्वसनीय होने पर डीएसटी टीम एवं सराना पुलिस गोपी खटीक के घर पहुंची जहां गोपी घर के बाहर खड़ा मिल गया मकान की तलाशी लेने पर एक कमरे में प्लास्टिक के पांच कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा मिला। जिसका कुल वजन 99 किलो 500 ग्राम था लाइसेंस आदि के बारे में पूछा तो गोपी ने अनभिज्ञता जताई पुलिस ने अवैध डोडा चूरा बरामद कर आरोपी गोपी खटीक (70) पुत्र लादू खटीक निवासी जोतायां थाना सराना गिरफ्तार कर लिया आरोपी से पूछताछ जारी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर डोडा बेचने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद डोडा चूरा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है कार्रवाई करने वाली टीम में सराना थानाधिकारी विजय मीणा कांस्टेबल रणजोध, शिवप्रकाश संजय व महेन्द्र जिला स्पेशल टीम के इंचार्ज हैड कांस्टेबल राजेश मीणा, डीएसटी के कांस्टेबल रामराज सामरिया राजकिरण सिंह नवल सिंह व महेन्द्र एवं साइबर सेल के कांस्टेबल गजराज शामिल रहे