गोवर्धनपुरा वार्ड नंबर 21 में बिजली की समस्या से शीघ्र मिलेगी निजात
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी गोवर्धनपुरा में बिजली की समस्या से आमजन जूझ रहा है इस समस्या के समाधान को लेकर आज भाजपा नेता और पार्षद अकलेश मेडतवाल ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता श्री चौथमल जारवाल के साथ आज चर्चा की और वोल्टेज ट्रिपिंग की समस्या के समाधान पर चर्चा कर सहायक अभियंता ने बताया कि वहां पर एक ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है ट्रांसफार्मर लगने के बाद वोल्टेज और ट्रपिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी विधायक कैबिनेट मंत्री से मदन दिलावर के निर्देश पर सहायक अभियंता ने गोवर्धनपुरा का दौरा कर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह चिन्हित की और 2 दिन के अंदर 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या समाप्त करने की बात कही इस अवसर पर मंगीलाल धाकड़ राम निवास धाकड़ सुरेश धाकड़ लालचंद धाकड़ मिथुन धाकड़ प्रेमचंद बद्री लाल धाकड़ बालाशंकर धाकड़ संतोष धाकड़ श्याम लाल धाकड़ मुकेश धाकड़ नंदकिशोर धाकड़ कन्हैयालाल धाकड़ सत्यनारायण धाकड़ मौजूद रहे