preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

गोवर्धनपुरा वार्ड नंबर 21 में बिजली की समस्या से शीघ्र मिलेगी निजात

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी गोवर्धनपुरा में बिजली की समस्या से आमजन जूझ रहा है इस समस्या के समाधान को लेकर आज भाजपा नेता और पार्षद अकलेश मेडतवाल ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता श्री चौथमल जारवाल के साथ आज चर्चा की और वोल्टेज ट्रिपिंग की समस्या के समाधान पर चर्चा कर सहायक अभियंता ने बताया कि वहां पर एक ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है ट्रांसफार्मर लगने के बाद वोल्टेज और ट्रपिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी विधायक कैबिनेट मंत्री से मदन दिलावर के निर्देश पर सहायक अभियंता ने गोवर्धनपुरा का दौरा कर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह चिन्हित की और 2 दिन के अंदर 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या समाप्त करने की बात कही इस अवसर पर मंगीलाल धाकड़ राम निवास धाकड़ सुरेश धाकड़ लालचंद धाकड़ मिथुन धाकड़ प्रेमचंद बद्री लाल धाकड़ बालाशंकर धाकड़ संतोष धाकड़ श्याम लाल धाकड़ मुकेश धाकड़ नंदकिशोर धाकड़ कन्हैयालाल धाकड़ सत्यनारायण धाकड़ मौजूद रहे


Share