preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

टीएमबी रात्रिकालीन क्रिकेट कप बरोठी टाइटंस ने जीता

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास के तत्वाधान में युवा शाखा उदयपुर द्वारा आयोजित तृतीय टीएमबी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कप बरोठी टाइटंस ने जीता त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे व अंतिम दिन रविवार को चावत स्पोर्ट्स अकेडमी भुवाणा उदयपुर के खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में टीएमबीएस अहमदाबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया,बरोठी ने 6 विकेट खोकर 98 रन बनाए,जवाब में अहमदाबाद की टीम 7 विकेट खोकर निर्धारित ओवर में 76 रन ही बना सकी,बरोठी की ओर से रितेश व्यास ने 26 रन बनाकर 2 विकेट हासिल किए,बरोठी टाइटंस ने टीएमबीएस अहमदाबाद को 22 रन सेे हराकर कप पर कब्जा जमाया अध्यक्षता त्रिमेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त व्यास ने की मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी राजसमंद लोकेश जोशी,विशिष्ट अतिथि प्रदेशाध्यक्ष जोन 1A नरेंद्र पालीवाल, चंद्रशेखर व्यास,कृष्णकांत व्यास,मनीष जोशी,कैलाश व्यास,हसमुख पानेरी,मनीष उपाध्याय युवा उपाध्यक्ष रहे प्रारंभ में चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए डॉ पंकज व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में त्रिमेस जवास चौखला के 6 गांवों के 90 क्रिकेट खिलाडिय़ों ने भाग लिया तथा अनुशासन के साथ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने प्लेयर आफ द मैच रितेश व्यास,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तेजस त्रिवेदी,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तेजस त्रिवेदी,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तेजस त्रिवेदी,सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग योजक व्यास,सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर गर्व पानेरी,इमर्जिंग प्लेयर प्रतीक जोशी,विजेता एवं उप विजेता को पारितोषिक दिए गए,साथ ही विजेता टीम को 7500 व उप विजेता टीम को 5100 की नगद राशि भी दी मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रतियोगिता आयोजन के लिए आयोजन कमेटी व सभी त्रिमेस बंधुओं का आभार जताया उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन का विकास होता है तथा खेल को खेल की भावना से खेलने पर आपसी प्रेम,सद्भाव,अनुशासन में वृद्धि होती है उन्होंने विजेता,उपविजेता टीम व अन्य खिलाडिय़ों को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी साथ ही उपस्थित युवा एवं समाजजनों से अपने अच्छे खेल से देश एवं समाज का नाम रोशन करने का आह्ववान किया त्रिमेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त व्यास का निरंतर 21 प्रतियोगिता में मार्गदर्शक बनकर युवाओं में जोश लाकर उन्हें प्रेरित करने हेतु त्रिमेस जवास समाज की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर के रुप में पगड़ी,प्रतीक चिन्ह व उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया
आयोजन समिति नगर इकाई उदयपुर युवाध्यक्ष राहुल व्यास,तुषार व्यास,जय व्यास,कपिल व्यास,डॉ पंकज व्यास,अनिरुद्ध व्यास,राहुल सी.जोशी ने प्रायोजक एवं भामाशाह को पगड़ी,प्रतीक चिन्ह,उपरणा पहनाकर सम्मान किया प्रतियोगिता के आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष कपिल व्यास के द्वारा प्रतियोगिता के समापन पश्चात प्रस्तुत किया गयाकार्यक्रम का संचालन राहुल व्यास व डॉ पंकज व्यास ने किया


Share