प्रभारी सचिव लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सलूंबर जिले की पलोदडा एवं सराडी पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर आयुक्त उद्यानिकी विभाग एवं सलूंबर जिले के प्रभारी सचिव लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बुधवार को पीएचसी पलोदडा एवं सराडी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने मौसमी बीमारियों एवं हीट वेव संबंधी दवाइयों एवं उपकरणों की जांच कर विस्तृत ब्यौरा लिया आपातकालीन व्यवस्थाओं एवं सेवाओं का जमीनी स्तर पर जायजा लिया निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से संवाद करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी मरीजों को मिलने वाली दवाईयों के बारे में जानकारी लेते हुए अस्पताल के स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिए प्रभारी सचिव ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि वे सक्रिय रहकर संवेदनशीलता के साथ अस्पताल आए हुए रोगियों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं और जो मरीज भर्ती हो रहे हैं, उनके लिए वार्डों में बैड की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की गई हैं उन्होंने कहा कि पीएचसी पर भी मेडिसिन दवाईयां और अन्य आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं सभी मरीजों एवं उनके परिजनों ने संतोष जाहिर किया है
इस दौरान एसीईओ दयाचंद यादव,तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा, सहित अन्य चिकित्सक और कार्मिक उपस्थित रहे
*प्रभारी सचिव ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण*
प्रभारी सचिव लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बुधवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जयसमंद में मनरेगा कार्यों का सद्यन निरीक्षण किया और निर्देश प्रदान किए प्रभारी सचिव ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर मनरेगा कार्य स्थलों पर शेड अथवा छायादार स्थान, शीतल पेयजल, प्राथमिक उपचार मेडिकल किट के तहत उल्टी दस्त, बुखार से संबंधी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जानी चाहिए उन्होंने मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिक रजिस्टर, कार्यरत श्रमिकों की संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर निर्देश प्रदान किए इस अवसर पर एसीईओ दयाचंद यादव, तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा, विकास अधिकारी,मनरेगा योजना से जुड़े अधिकारी, कार्मिक, श्रमिक मौजूद रहे