preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी भीषण गर्मी में शाहजी चौक रामपथ मोहल्ला वासियों ने बुझाई राहगीरों की प्यास

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर में मंगलवार को गर्मी से बचाव के लिए राहत केंद्र बनाए गए गए जिसके शहर के मुख्य चौराहों पर टेंट लगाकर पानी के कैंपर रखवाए गए इस दौरान बाजार नंबर 1 में रामपथ मोहल्लेवासियों की ओर से भी राहत केंद्र बनाया गया कोटा स्टोन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने बताया की वर्तमान में प्रचंड गर्मी पड़ रही है जिसके चलते बाजार नंबर 1 में सभी मोहल्लेवासियों की ओर से राहत केंद्र खोला गया जिसमें सड़क किनारे टेंट लगाकर कुर्सियां और कूलर का बंदोबस्त किया गया इसी के साथ राहत केंद्र पर ठंडे पानी के साथ शिकंजी ओआरएस छाछ समेत अन्य पेयजल का बंदोबस्त किया गया है राहत केंद्र का उद्घाटन दोपहर 1 बजे एसडीएम अनिल सिंघल ने किया ईओ दीपक नागर और कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद बैंसला हरीश पतिरा  संजय पतिरा, मयूर, यशवंत शाह, मोती मेड़तवाल, प्रदीप शाह, मनोज सोनी, विकास गर्ग, राजेश सोनी, दिलीप सरार्फ, अशोक जैन योगेश जिंदल महावीर जैन दीपक शाह प्रदीप शाह राकेश जैन गणेश जैन समेत लोग मौजूद रहे

 


Share