केकड़ी में बैरवा समाज छात्रावास निर्माण को लेकर बैठक हुई आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज़ शंकर लाल बैरवा केकड़ी बैरवा छात्रावास निर्माण समिति की आवश्यक बैठक रविवार को बैरवा छात्रवास की आवंटन भूमि के पास मेला मैदान अजमेर रोड केकड़ी मे आयोजित हुई निर्माण समिति के अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा ने बताया की बैठक मे अजमेर रोड कॉलेज के पीछे केकड़ी मे आवंटित छात्रावास की भूमि पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करने एवं समाज से की गयी उगाई पर समीक्षा कर और तेज गति उगाई शुरू करने के बारे मे चर्चा की गयी । एवं छात्रावास का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने पर चर्चा की गयी।बैठक मे अब तक की गयी उगाई का लेखा जोखा भी लिया गया एवं उगाई पर जाने वाली टीमों का सम्मान भी किया गया एवं उनका होंसला बढ़ाया एवं समाज से और ज्यादा से ज्यादा उगाई करने पर जोर दिया ताकि शीघ्र की छात्रवास का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
उक्त बैठक मे केकड़ी, सरवाड़, भिनाय, टोड़ाराय सिंह तहसीलो के समाज बन्धु मौजूद रहे।इसी संदर्भ मे आगामी बैठक दिनांक 9 जून 2024 रविवार को इसी स्थान पर रखी गयी है।