ताराचंद को हरा मन्नालाल के सर बंधा जीत का सेहरा , रावत ने जीत का श्रेय दिया जनता को
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर लोकसभा चुनाव में उदयपुर सीट के लिए मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को 261608 वोट से हराकर लोकसभा में अपनी सीट पक्की कर ली रावत ने परिवहन विभाग से वीआरएस लेकर लोकसभा चुनाव लड़ा था जबकि ताराचंद मीणा उदयपुर के कलेक्टर रह चुके है और उस दौरान उन्होंने मिशन कोटड़ा चलाकर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मेवाड़ में अपनी राजनीतिक जड़े मजबूत करने का काम किया था मन्नालाल रावत ने जितने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जीत का श्रेय उदयपुर की जनता को दिया और एकलिंगनाथ जी को नमन करते हुए कहा की उदयपुर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी
*उदयपुर सीट के लिए 23 राउंड में हुई मतगणना*
उदयपुर के आर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को उदयपुर सीट के लिए 23 राउंड में हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत को 738286 वोट मिले जबकि ताराचंद मीणा को 476678 वोट मिले भारत आदिवासी पार्टी के प्रकाश चंद को 217138 वोट मिले जबकि बीएसपी के दलपत राम गरासिया को 14460 वोट, निर्दलीय डॉ. सविता कुमारी अहारी को 8162, प्रभूलाल मीणा को 7996, कंजीलाल डामोर को 5931, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्र कुमार मीणा को 6777 वोट मिले जबकि 22948 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया