दैनिक समाचार
पुलिस थाना केकडी सदर द्वारा अवैध मादक प्रदार्थ गांजा सप्लायर को किया गिरफतार।
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बसंल, पुलिस अधीक्षक, केकडी, के निर्देशन में रामचन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ नशे की रोकथाम हेतू आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस थाना केकडी सदर से विशेष टीम का गठन किया जाकर प्रकरण संख्या 161/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना केकडी शहर में वांछित मादक पदार्थ सप्लायर अभियुक्त महेन्द्र सिंह सोलंकी को किया गिरफ्तार।घटना का विवरण:-दिनाक 03.05.24 को समय 02.17 पीएम राजेश कुमार हैडकानि 389 जिला स्पेशल टीम केकडी ने जरिये टेलिफोन सूचना दी कि जिला अस्पताल केकडी के बाहर जितेन्द्र पुत्र रतन लाल छीपा निवासी मेवदा कंला चाय की थडी पर गांजा बेचता है, उसे अभी पकडा जाये तो गांजा मिल सकता है। आदि इतला विश्वनीय होने से तुरन्त कार्यवाही करना आवश्यक है, जितेन्द्र छीपा गांजा को खुर्द बुर्द कर सकता है। आदि इत्तला पर थानाधिकारी धोलाराम उनि पुलिस थाना केकडी शहर मय टीम के रवाना होकर जिला अस्पताल केकडी के गेट नंबर 2 के सामने स्थित जितेन्द्र छीपा की चाय की थडी नामदेव टी स्टॉल पर पहुचा, जहा एक व्यक्ति खडा नजर आया, जो धोलाराम उ०नि०, मय जाप्ता को देखकर हडबडा गया और केबिन का शटर बन्द करने की कोशिश करने लगा, जिसे रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम जितेन्द्र छीपा पुत्र रतनलाल जाति छीपा उम्र 54 साल निवासी मेवदांकला हाल भाग्योदय नगर अजमेर रोड केकडी थाना केकडी शहर जिला केकडी होना बताया व उक्त चाय की थडी अपनी स्वंय की कब्जेशुदा होना बताया। जितेन्द्र की थडी की तलाशी ली तो केबिन के नीचे एक प्लास्टीक की पारदर्शी थेली में 1040 ग्राम गांजा बरामद किया जाकर गिरफतार कर प्रकरण सख्या 161/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान पूर्व मे गिरफतारशुदा आरोपी जितेन्द्र छीपा को अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वाले वांछित फरार आरोपी महेन्द्र सिंह सोलंकी पुत्र श्री रामस्वरूप जाति दरोगा उम्र 36 साल निवासी गांव इन्द्रपुरा पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी को गिरफतार किया गया। बाद अनुसंधान कर आरोपी का पेश न्यायालय किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है कार्यवाही टीम-भंवरलाल उनि० थानाधिकारी लादूलाल हैडकानि विजय कानि.रंगलाल कानि.महेन्द्र कान. कन्हैयालाल कानि .पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकडी का सहयोग रहा