Uncategorized
वॉचमैन की बेटी ने बनाया रिकॉर्ड नीट में 720 में से 592 अंक अर्जित कर रामगंजमंडी का नाम किया रोशन*
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि रामगंजमंडी की बेटी मनीषा पुत्र माधव लाल निवासी कुदायला कॉलोनी ने नीट परीक्षा में 720 में से 592 अंक अर्जित कर रामगंज मंडी का नाम रोशन किया मनीषा के पिता गरीब परिवार से हैं और प्राइवेट कंपनी में वॉचमैन के पद पर कार्य करते हैं आपको बता दें कि मनीषा हीरा भाई पारीख राजकीय बालिका विद्यालय रामगंजमंडी की छात्रा रही हैं 12वीं में भी उन्होंने 95.50% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था मनीषा ने बताया कि वह 5 बहने हैं उनके पिताजी ने गरीब स्थिति में भी उनकी पढ़ाई जारी रखी मनीषा का भी सपना डॉक्टर बनने का था जो अब पूरा होने जा रहा है मनीषा बेटी को राजस्थान धड़कन न्यूज़ परिवार ओर से उज्जवल भविष्य बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं