preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

सीएलजी, शान्ति समिति, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक की मीटिंग का आयोजन।

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बसंल, पुलिस अधीक्षक केकड़ी के सुपरविजन व सुभाष हेमानी उपखण्ड अधिकारी, एवं रामचन्द्र सिंह अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केकड़ी, की उपस्थिती में लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 व शहर में कानुन व सुरक्षा व्यवस्था डयुटी, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिये थाना केकडी शहर पर आज 03जुन.24 को सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, शान्ति समिति, ग्राम रक्षक की मीटिंग का आयोजन किया गया। थाना हाजा के सीएलजी मेम्बर, शान्ति समिति सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी के समस्त सदस्य उपस्थित आये। जिसमे उपस्थित लोगो से शहर की समस्याओ के बारे जानकारी ली गयी, व सुझाव चाहे गये।शपुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीएलजी मीटिंग में नशे की आदत के कारण युवा पीढी के प्रभावित होने की बात कहते हुये बताया कि नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा कुल 23 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गये, जिस पर उपस्थित लोगो द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। ईलाका हाजा में अभियान निरन्तर जारी रहेगा, तथा मीटिंग में शहर में यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने व रात्री गश्त अधिक प्रभावी करने की बात कही गयी। आमजन से प्राप्त सुझाव के अनुसार यातायात व्यवस्था को दुरस्त की जावेगी, प्रभावी गश्त कर चोरी आदि की आपराधिक घटनाओ पर प्रभावी रोक लगाये जाने का विश्वास दिलाया गया। चुनाव परिणाम का नतीजा आने पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस जाप्ता नियोजित करने के निर्देश फरमाये।


Share