preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

*चेचट की बेटी महिका जैन ने नीट परीक्षा में 720 में से 696 अंक प्राप्त किये मंत्री दिलावर ने दी बधाई*

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी चेचट 4 जून मंगलवार को नीट एग्जाम रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें रामगंजमंडी चेचट की बेटी महिका जैन पुत्री गौरव जैन निवासी चेचट ने 720 में से 696 अंक प्राप्त कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है महिका को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने फोन पर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी महिका जैन शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही है जो डॉक्टर बनने जा रही है महिका की सफलता से जैन समाज में भी खुशी है वहीं मित्रगण रिश्तेदार महिका को दे रहे हैं बधाई राजस्थान धड़कन न्यूज़ परिवार की ओर से भी महिका को बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं


Share