सूचना सहायक की हत्या के आरोपीगण की पहचान कराने पुलिस ने की आमजन से अपील
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर 3 जून को राहुल मीणा निवासी सदकडी सुचना सहायक तहसील कार्यालय सेमारी को शाम को करीब 05 बजकर 15 मिनिट पर सेमारी से घर जाते वक्त सेमारी से कल्याणपुर रोड पर एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा रोक कर चाकु मार कर घायल कर दिया व राहुल के बेग को लेकर फरार हो गये राहुल मीणा की दिनांक 04 जून को एमबीजीएच उदयपुर मे दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी मृतक राहुल मीणा के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेमारी जिला सलूम्बर मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया
अनुसंधान के दौरान अज्ञात अभियुक्तगणो की तलाश शुरू की गयी घटनास्थल के आस पडौस व सम्भावित आने जाने के रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया तो तीन व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर जाते हुये नजर आ रहे है जो प्रकरण की घटना कारित करने वाले आरोपीगण हो सकते है अतः पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि उक्त फोटो को देखकर अज्ञात आरोपीगण की पहचान करावें एवं पहचान मे आने पर निम्नांकित सम्पर्क नम्बर पर सम्पर्क कर बतायें आपकी पहचान गुप्त रखीं जावेगी 9785293567 थानाधिकारी सेमारी जिला सलूंबर