पुलिस थाना सराना द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फरार आरोपी को किया गिरफतार
दैनिक राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार के पैण्डिग प्रकरणो का अतिशीघ्र निस्तारण एव अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना सराना के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण संख्या 36/2024 धारा 363, 344, 376(3), 376 (2) (एन) भादस व 3/4. 5(L)/6 पोक्सो एक्ट में फरार अपराधी मुकेश नाथ को गिरफतार किया गया।घटना का विवरण :-दिनाक 01.04.2024 पुलिस थाना सराना पर प्रार्थी ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा छोटे भाई जो परिवार के साथ दिल्ली रहते है। मेरे दोनो भाई की नाबालिग लडकियां मेरे पास रहकर पढाई करती है व दोनो लडकियां दिनांक 31.03.2024 की रात्री में मेरे माता जी के पास घर पर सो रही थी। दिनांक 01.04.2024 को सुबह करीब 4 बजे पता चला कि दोनो घर पर नही है। दोनो लडकियो को मैने व मेरे परिवार वालो ने आस पडौस गांव में व रिस्तेदारी एवं परिवार में मालूम किया तो कही पर भी पता नहीं चला। हमें शंका है कि मुकेश नाथ निवासी शिखरानी व अन्य ले जा सकते है। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 36/2024 धारा 363 भादस में दर्ज कर अनसंधान किया गया।प्रकरण में नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म / बलात्कार करने वाले फरार आरोपी मुकेश पुत्र बंशीनाथ कालबेलिया उम्र 21 वर्ष जाति कालबेलिया निवासी शिखरानी पुलिस थाना विजयनगर जिला ब्यावर की तलाश कर बाद अनुसंधान धारा 363, 344, 376(3), 376(2) (एन) भादस व 3/4, 5(L)/6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफतार किया गया। प्रकरण में आरोपी मुकेश नाथ को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी से अनुसंधान जारी है।घटना की गंभीरता :-प्रकरण का आरोपी मुकेश नाथ प्रकरण दर्ज होते ही गिरफतारी के भय से अपने मसकन से फरार चल रहा था एवम् आरोपी मुकेश नाथ की गिरफतारी हेतु थाना हाजा स्तर पर लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी को दस्तायाब करने में देरी हो रही थी जिसके कारण ग्रामीण लोगो और आमजन में पुलिस की छवि पर संदेह उत्पन्न हो रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, केकडी द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस थाना सराना पर टीम का गठन किया गया जिस पर आसूचना एव मुखबीर की ईत्तलानुसार आरोपी मुकेश नाथ को दस्तयाब करने की सफलता हासिल की। आरोपी मुकेश नाथ को नाबालिग पीडीता का अपहरण कर बन्धक बनाने, दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।सराहनीय भूमिकाः-विजय मीणा उ .नि.थानाघिकारी रणजोध कानि.शिवप्रकाश कानि .गिरधारी कानि.पुलिस थाना सराना जिला केकड़ी का सहयोग रहा