अवैध हथकड़ शराब जब्त, 6 हजार लीटर वॉश किया नष्ट
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर आबकारी विभाग द्वारा अवैध हथकड़ शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए जारी विशेष अभियान के तहत गुरूवार को कोटड़ा क्षेत्र के गांव जैर, महाद, मामेर, खोखरा, बेडाधर, सडा, जुडा, सुलाव में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त रेड व गश्त की कार्यवाही के तहत करीब 6 हजार लीटर वॉश नष्ट किया इस मौके पर 33 लीटर हथकड शराब जब्त कर 3 अभियोग राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए जिला आबकारी अधिकारी नीलम लखारा ने बताया कि आबकारी आयुक्त अंश दीप द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अरूण कुमार हसीजा, उपायुक्त आबकारी दवेन्द्र दशौरा के निर्देशानुसार आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मेें सहायक आबकारी अधिकारी भरत मीणा एवं पुलिस वृताधिकारी कोटड़ा राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शम्भूसिंह सहित सरदार सिंह, हेमराज, धौलाराम, देशराज, खुमाण सिंह, अनिल, गणपत ने मय जाप्ता कोटडा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर 6 हजार लीटर वॉश नष्ट किया एवं मौके पर 33 लीटर हथकड शराब जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत 3 अभियोग दर्ज किए