दैनिक समाचार
पुलिस थाना केकडी शहर की सयुंक्त कार्यवाही करते हुये चोरी की कुल 10 मोटरसाइकिले बरामद कर 02 आरोपी को किया गिरफ्तार
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकड़ी द्वारा सम्स्त थानाधिकारी जिला केकड़ी को चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी,हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के सुपरविजन में चोरी व नकबजनी से सम्बन्धित अपराधी व आपराधिक गतिविधियो में लिप्त अपराधीयो को डिटेन कर पुछताछ की गयी, इसी कम में जिला स्पेशल टीम व थानाधिकारी थाना केकडी शहर की टीम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये प्रकरण संख्या 98/24 धारा 379 आईपीसी में आरोपी शाहरूख उर्फ पव्वा व फारूख उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया।घटना का विवरण :-दिनांक 11.03.24 को प्रार्थी कमल किशोर विजय पुत्र रामराय विजय निवासी मोहननगर मास्टर कालोनी केकडी ने उपस्थित धाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 10.03.24 को नैने मेरी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस नंबर आरजे 48 एसडी 0206 को प्रेम गार्डन अजमेर रोड बाईपास केकड़ी के सामने खड़ी की थी, मैने 10 पीएम पर आकर देखा तो नही मिली, काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली, जिस पर प्रकरण संख्या 98/24 धारा 379 आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण दर्ज होने पर घटनास्थल निरीक्षण कार्यवाही की गयी तथा घटनास्थल व आस पास व शहर केकड़ी के करीब 200 सीसीटीवी केमरा के फुटेज चैक किये गये, प्रकरण के माल मशरूका मोटरसाइकिल व अज्ञात आरोपीगण की तलाश हेतु जगह जगह मुखबीर मामूर कर मुखबीर तंत्र से सूचना संकलन कि गयी तथा जिला स्पेशल टीम के सहयोग से आसुचना संकलन कर आरोपी शाहरूख उर्फ पव्वा पुत्र शोकत अली जाति हमाल मुसलमान उम्र 32 साल निवासी भटट कालोनी केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला लेकडी को डिटेन कर ईलाका थाना व आस पास के क्षेत्रो से हुयी चोरी के सम्बन्ध मे गहनता से विस्तृत पुछताछ की गयी, जिस पर मुल्जिम शाहरुख ने आदतन नशेडी होने से प्रकरण का माल मशरूका मोटरसाइकिल सहित कुल 10 मोटरसाइकिल चोरी करना बताया, व चोरी की 9 मोटरसाइकिल अपने रहवासी मकान भटटा कालोनी केकड़ी में होना व एक मोटरसाइकिल को अपने साथी फारूख उर्फ कालू पुत्र मुश्ताक जाति फकीर मुसलमान उम्र 18 साल निवासी भटटा कालोनी केकड़ी पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकड़ी को बेचना बताया, जिस पर मुल्जिम शाहरूख को अनुसंधान अधिकारी द्वारा गिरफ्तार किया जाकर इतला पर मुल्जिम के रहवासी मकान से प्रकरण का हाजा का माल मशरूका मोटरसाइकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस नंबर आरजे 48 एसडी 0206 को जब्त किया गया, त्था इसी मोटरसाइकिल के पास खडी अन्य 8 मोटरसाइकिले चोरी की होना बताने व अपने पास कोई कागजात नहीं होने पर निम्न मोटरसाइकिलो को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया गया। मुल्जिम फारूख उर्फ कालू की भी तलाश कर गिरफ्तार किया गया, तथा मुल्जिम के कब्जे से चोरी की खरीदशुदा मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
नोटः- बरामद की गयी 10 मोटरसाइकिले निम्नानुसार है।
क.सं.इंन्जन नम्बर चैसिस नम्बर वाहन का प्रकार बरंग 01.HA10AGJ4.104062
MBLHAR07XJ4J01879हिरो स्पलेण्डर काली02.HA10EJDHG41234
MBLHA10AMDHG19090 हिरो स्पलेण्डर काली 03.HA12EMFHK35837 MBLHA12ACFHK3639आई स्मार्ट सिल्व 04.HA10AGH4E06083 05.HA10EGBHL21415.MBLHAR071H4E03042.MBLHA10ABBHL13697 हिरो स्पलेण्डर काली हिरो स्पलेण्डर काली 06.HA10ELDHH03510
घीसे हुये।हिरो स्पलेण्डर सिल्वर07.घीसे हुये MBLHA11ADE9A02673 एचएफ डिलक्स काली एल08.HATIEKG4F02523
MBLHAIIAZG4F02388एचएफ डिलक्स काली09.HA11EJE4K04584
MBLHA11ALE4K04589एचएफ डिलक्स। काली10.HA11EPJ4D04470
MBLHAR052J4D04458 एचएफ डिलक्सकाली
कार्यवाही टीमः-धोलाराम पुलिस उ०नि० थानाधिकारी थाना केकडी शहर मुन्नालाल उनि पुलिस थाना केकडी शहर अयुब खान उनि पुलिस थाना केकडी शहर राजेश कुमार हैडकानि जिला स्पेशल टीम केकडी (विशेष योगदान) राजकिरण सिंह कानि 557 जिला स्पेशल टीम केकडी केदारसिंह कानि जिला स्पेशल टीम कैकडी रामराज कानि जिला स्पेशल टीम केकडी सागर कानि 131 जिला स्पेशल टीम केकडी
पंकज कुमार कानि थाना केकडी शहर राकेश कुमार कानि .थाना केकडी शहर (विशेष योगदान) जीतराम कानि. पुलिस थाना केकड़ी शहर महेन्द्र कानि०जिला स्पेशल टीम केकड़ी।गजराज कानि० शिवजी कानि० साईबर सैल केकड़ी।