अतिक्रमण मुक्त हुआ सराडी विद्यालय खेल मैदान
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी विगत 5 वर्षो से अतिक्रमण का दंश जेल रहे सलूंबर जिले के सराडी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान को आखिरकार शुक्रवार को अतिक्रमण से मुक्ति मिल गई गुरुवार को विकास अधिकारी दिनेश पाटीदार स्वय एक बार और मौके पर गए और अतिक्रमी को स्पष्ट निर्देश दिए की अगले 24 घंटे में खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त हो जाना चाहिए प्रशासन की ओर से ट्रेक्टर ,मजदूर स्वयं के स्तर पर शुक्रवार सुबह ही लगाकर दिन भर में खेल मैदान खाली करवा दिया गया करीब एक माह पहले ग्राम पंचायत सरपंच गंगाराम भील की शिकायत पर जिला कलेक्टर सलूंबर ने मामले को गंभीर मानते हुए सलूंबर विकास अधिकारी दिनेश पाटीदार को अतिक्रमण हटाने हेतु नियुक्त किया जिस पर विकास अधिकारी पाटीदार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और खेल मैदान की जमीन को स्कूल के खाते में दर्ज होना पाया मौके पर गए अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर स्वयं को इस बात का भी अचंभा हुआ की 5 साल तक विद्यालय खेल मैदान की जमीन पर लगातार निर्माण सामग्री और पट्टियां आदि डाली जाती रही लेकिन विद्यालय प्रशासन ने इस अतिक्रमण की ओर से नजरे फिराए रखी और अतिक्रमी को कोई नोटिस अथवा कार्यवाही और सूचना तक विभाग को नही दी पूरे मामले में जिला प्रशासन को गफलत में रखा की मामले में कोई अपील चल रही हे इस पर जिला कलेक्टर सलूंबर द्वारा जांच करने पर जानकारी गलत पाई गई उक्त मामले में अतिक्रमी द्वारा खेल मैदान की जमीन को गलत तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर स्वयं के नाम आवंटन करवा लिया था जिसको तत्कालीन जिला कलेक्टर उदयपुर , भू अभिलेख कोर्ट उदयपुर , राजस्व अपील बोर्ड अजमेर ने गलत मान आवंटन निरस्त कर दिया एवं वर्ष 2005 में ही जमीन विद्यालय के खाते में दर्ज कर दी गई
इनका कहना हे :
” वर्षो से विद्यालय खेल मैदान हेतु संघर्ष रहा स्थानीय ग्राम पंचायत के माध्यम से खेल मैदान में स्कूल के बच्चो हेतु,खेल प्रेमियों हेतु खेल गतिविधियां संचालित हो इस रूप में इसका विकास करवाएंगे :झमक लाल जैन ग्रामीण
” प्रशासन ओर स्थानीय ग्राम पंचायत का आभार विद्यालय प्रशासन ,स्थानीय ग्राम पंचायत के साथ मिलकर खेल मैदान के विकास हेतु प्रयत्न करे भाजपा के स्थानीय विधायक ,सांसद महोदय से भी खेल मैदान के विकास हेतु बजट लाएंगे :
चंद्रशेखर जोशी जिला उपाध्यक्ष भाजपा उदयपुर देहात