preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

पुरातत्व विभाग कि मनमानी से भड़का श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व हिंदु समाज – प्रेमसिंह कुंपावत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी कुंभलगढ़ एक तरफ कुम्भलगढ दुर्ग मे समाज विशेष द्वारा ताजिया निकालता हे उसको पुरातत्व विभाग द्वारा उनको नहीं रोका जाता है लेकिन उसी कुम्भलगढ दुर्ग मे हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर टेंट लगाकर महाराणा प्रताप जन्मोत्सव मनाने पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं प्रेमसिंह कुंपावत ने बताया कि वे
स्थानीय विधायक और सांसद अनुरोध करते हे की इस विषय पर पुरातत्व विभाग के गेर जिम्मेदार अधिकारियो पर उचित कार्यवाही करावे साथ ही सम्पुर्ण हिन्दू समाज से अनुरोध हे महाराणा प्रताप के स्वाभिमान की रक्षा के लिये 09 जून को अधिक से अधिक संख्या मे कुम्भलगढ दुर्ग पहुचे 09 जून को सभी मिलकर कुम्भलगढ दुर्ग मे पूज्य महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव भी मनाएंगे और पुरातत्व विभाग के गेर जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ आक्रोश भी व्यक्त करेंगे श्री राष्ट्रीय राजपुत करनी सेना की सभी टीमे केशरीया साफा,धोती कुर्ता में कुंभलगढ़ में आयेगी


Share