दैनिक समाचार
सलूंबर के राइडरो हो जाओ सचेत पॉवर बाईक एवं बिना नम्बरी कुल 30 मोटरसाईकिल जब्त
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर द्वारा बिना नम्बरी एवं पावर बाईक चलाने वाले मोटरसाईकिल चालको के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार 8 जून को थानाधिकारी सलुम्बर के नेतृत्व मे अलग अलग 03 पुलिस टीमों का गठन कर सलुम्बर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर नाकाबन्दी के दौरान 25 बिना नम्बरी मोटरसाईकिल एवं 05 पॉवर बाईक चलाने वालो चालको के द्वारा एम वी एक्ट का उल्लघंन करना पाया जाने से कुल 30 मोटरसाईकिलों को जब्त किया गया