नसीराबाद सदर थाना पुलिस की कार्यवाही ट्रक से लैपटॉप चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू नसीराबाद देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर ने बताया कि 15.10.2022 को रविन्द्र कुमार पुत्र इन्द्रपाल जाति जांगिंड उम्र 36 साल निवासी दुर्गा आश्रम मं नं-421/2 टाप फलोर छतरपुर दक्षिण दिल्ली एलएलपी ढाईसर पश्चिम बम्बई ने पुलिस थाना नसीराबाद सदर पर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि हमारा ट्रक नम्बर MH 47 AS 5611 ब्लू डार्ट का सामान इलेक्ट्रोनिक सामान व घरेलू सामान लेकर दिल्ली से भिवण्डी महाराष्ट्र के लिए 28/08/2022 को लेकर चला था उक्त ट्रक पर ड्राईवर शेरखान पुत्र रहमान खान ग्राम छिलोदी (अलवर) का रहने वाला था उक्त ट्रक 29/08/2022 सुबह करीब 1-24 से 2.08AM पर सैनी होटल दिलवाडी सुनसान जगह हाईवे पर पहुँच कर वहाँ पर उक्त ट्रक के ड्राईवर ने अपने सहयोगी साहून खान पुत्र जैन खान के साथ मिलकर बदनियति पूर्वक उक्त ट्रक गाडी के कन्टेनर की सील काट कर उक्त कन्टेनर में मौजूद रखे हुऐ पन्द्रह लेपटोप व अन्य सामान जिसकी अनुमानित कुल कीमत 11,लाख 43हजार 865/- रूपये थी उक्त ट्रक कन्टेनर में से चूरा लिया पूरा सामान चैक करने के बाद ब्लू डार्ट कम्पनी ने ई-मेल द्वारा चोरी हुऐ सामान के बारे में अवगत कराया इस पर हमने उक्त ट्रक में लगे हुऐ जी.पी.एस सिस्टम और इलेक्ट्रोनिक लॉक कि डिटेल चैक किया तो पता चला की ट्रक के इलेक्ट्रोनिक लॉक के अलार्म से ज्ञात हुआ कि यह लॉक नसीराबाद हाईवे ग्राम दिलवाडी के पास तोडा गया है तथा उसी स्थान पर उक्त ट्रक में लगे हुऐ जी. पी. एस सिस्टम से पता चला कि उसी जगह पर गाडी करीब 45 मिनट खड़ी रही इसी दौरान ट्रक से माल गायब किया गया हैं आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर-353/2022 धारा-407,461,120बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया दौरान अनुसंधान प्रकरण हाजा में नामजद मुल्जिमान शैरखान उर्फ शौकीन पुत्र रहमान खान उम्र 29 साल निवासी ग्राम छिलोढी पुलिस थाना राजगढ जिला अलवर व रज्जाक उर्फ खच्चन पुत्र हनीफ जाति मेव उम्र 36 साल निवासी ग्राम भूत का वास पुलिस थाना बहतू कला जिला अलवर को गिरफ्तार कर पूछताछ व अनुसंधान किया गया तो मुल्जिम शेरखॉन उर्फ शौकिन द्वारा अपने साथी रज्जाक उर्फ खच्चन के कहने पर उसके साथी शाहरूख खॉ उर्फ शारूक व साहुन खान के साथ 28.08.2022 की रात्री को कंटेनर संख्या-एमएच- 47-एस-5611 की बंद कंटेनर की शिल निकालकर ब्लू डॉट का सामान 15 लेपटॉप व अन्य सामान को निकालकर देने से आरोपीगणो के खिलाफ धारा 407,461,120 बी भादस का अपराध प्रमाणित पाया गया जिस पर 15.01.2023 को मुल्जिमान शैरखॉन उर्फ शौकिन पुत्र रहमान खान उम्र 29 साल निवासी ग्राम छिलोडी पुलिस थाना राजगढ जिला अलवर व रज्जाक उर्फ खच्चन पुत्र हनीफ जाति मेव उम्र 36 साल निवासी ग्राम भूत का बास पुलिस थाना बहूत कला जिला अलवर गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान-21.01.2023 को पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया व शेष मुल्जिमान शाहरूख उर्फ शारूक पुत्र जलेब खान जाति मेव उम्र 25 साल निवासी बेरी निस्फी सोहना पुलिस थाना तावडू जिला नूंह हरियाणा व साहून खान पुत्र जैन खान जाति जोगी उम्र-21 साल निवासी छिलोडी पुलिस थाना राजगढ जिला अलवर की तलाश हेतू टीम का गठन किया जाकर मुल्जिम शाहरुख व साहुन खान के निवास स्थान पहुंच बार बार दबिश दी गयी व तकनीकी सहायता से मुल्जिम शाहरुख उर्फ शारुक को डिटेन किया जाकर 07.06.2024 को मुल्जिम शाहरूख उर्फ शारूक पुत्र जलेब खान जाति मेव उम्र 25 साल निवासी बेरी निस्फी सोहना पुलिस थाना तावडू जिला नूंह हरियाणा को गिरफतार किया जाकर इमरोज 08.06.2024 को अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट अजमेर जिला अजमेर के समक्ष पेश कर 11.06.2024 तक P/C रिमाण्ड प्राप्त किया गया मुल्जिम से अनुसंधान जारी है पुलिस टीम में दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अजमेर के निर्देशन में एवं विजय कुमार सांखला वृत्ताधिकारी वृत नसीराबाद जिला अजमेर के निकट सुपरविजन में निम्नलिखित टीम का गठन किया गया प्रहलाद सहाय पु०नि० थानाधिकारी ओमप्रकाश सउनि० (विशेष योगदान)गणेश हैड कानि विश्वास राकेश हेमन्त पुलिस थाना नसीराबाद सदर का सहयोग रहा