शिक्षक पवन कुमार टेलर श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में एक राष्ट्रीय संगोठी और सम्मान समारोह का आयोजन 7 जून को शिक्षा सागर फाउंडेशन द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एससीईआरटी उतराखंड के सयुक्त निदेशक कंचन देवराडी, एससीईआरटी के सहायक निदेशक के. एल. बिजलव्यान और विशिष्ट अतिथि शैलेश प्रजापति गुजरात रहे देहरादून में 13 राज्यो के 152 शिक्षको को श्रीदेव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया श्रीदेव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान सम्मान के लिए राजस्थान से 9 शिक्षको को सम्मानित किया गया सलूंबर जिले से श्रीदेव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए दो शिक्षको का चयन किया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवाड़ा के शिक्षक पवन कुमार टेलर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा जी का गुड़ा से शंकर लाल डांगी का चयन किया गया शिक्षक पवन कुमार टेलर का चयन उनके द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार,गतिविधि आधारित शिक्षण , पर्यावरण संरक्षण ,भामाशाह प्रेरक के लिए किया गया ।एवं शंकर लाल डांगी का चयन शिक्षा में नवाचार , खेल खेल में शिक्षा ,प्रकृति के सरक्षण हेतु किया इससे पहले भी पवन कुमार टेलर को विभिन्न प्रकार के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है इन दोनो शिक्षको को देहरादून में श्रीदेव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया