preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

विप्र सेना ने किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा का स्वागत एवं अभिनन्दन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर विप्र सेना के बैनर तले महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में विप बंधुओं ने स्वप्नलोक सिनेमा हॉल के बाहर पुष्प वर्षा, स्वागत एवं अभिनन्दन का आयोजन किया गया ओर साथ ही राणा की जय, शिवा की जय के नारों के साथ गुंज उठा जिसमें सभी सनातनी लोगों ने अपनी नारों के साथ अहम भूमिका निभाई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम मेनारिया, जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली, संभाग के यशवंत पालीवाल, अम्बा लाल नागदा, रामेश्वर जोशी, सोहन लाल जोशी, सुरेश मेनारिया, नेमीचंद आचार्य, सुनिल सनाढ्य, ललित पानेरी , डॉ भरत सुखवाल,कनकमल जोशी, पंकज श्रीमाली, दीपेश पांडे हरीश सनाढ्य तारा पालीवाल, आदि उपस्थित रहे यह जानकारी राजेश भट्ट ने दी


Share