गर्ग ब्राह्मण सरयूपारिण महासभा की राष्ट्रीय बैठक पुष्कर मे संपन्न
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी पुष्कर स्थित प्राचीन ब्रह्म गायत्री मन्दिर परिसर मे गर्ग ब्राह्मण सरयूपारीन महासभा की राष्ट्रीय बैठक आयोजित हुई जिसमे समाज के राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित जयपुर , टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, मालवा मंदसौर के जिला प्रतिनिधि व सदस्यगण शामिल हुए बैठक मे समाज विकास के अनेक बिन्दुओ पर चर्चा हुई आरंभिक परिचय सत्र के साथ समाज की एकजुटता व सहयोग का संकल्प लिया और समाज के स्वर्णिम इतिहास के प्रचार प्रसार पर बल दिया महासभा अध्यक्ष गोपाल नारायण नागर ने समाज के गौरवशाली इतिहास के लिए सदैव संघर्षरत रहने का आव्हान किया, उन्होंने कहाँ की समाज की प्रतिष्ठा के लिए सामूहिक जवाबदेहिता है गोपाल कृष्ण गर्ग ने सामाजिक इतिहास की तथ्यात्मक जानकारी से अवगत करवाया व समाज के युवाओं को वैदिक शिक्षा हेतु गुरु कुल से जोड़ने पर बल दिया खूबचंद गर्ग उदयपुर, सतीश शर्मा टोंक, प्रहलाद शर्मा मंदसौर, विनोद शर्मा जयपुर, कृष्ण गोपाल अजमेर, रमेश शर्मा झालावाड़, मनीष दीक्षित आसींद, घनश्याम शर्मा जयपुर,गोपाल गर्ग पाण्डेय उदयपुर, गोपाल गर्ग भीलवाड़ा, रामस्वरूप गर्ग भीलवाड़ा, ललित शर्मा कोटा आदि ने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास के साथ महिला व युवा कौशल विकास, प्रशिक्षण व रोजगार पर बल देते हुए समाज की एकता अखंडता पर विचार व्यक्त किया इस मोके पर अशोक गर्ग, जगदीश शर्मा, ललित जी गर्ग,शिव लाल , मोहन , संदीप , योगेश , संतोष , शंकर ,प्रकाश गर्ग उदयपुर, निरंजन , पुरषोत्तम आदि विप्र बंधु उपस्थित रहे